मथुरा पुलिस पोर्टल

आज दि0 29.10.2022 को मथुरा पुलिस द्वारा नागरिक सुविधाओं एवम पुलिस कर्मियों हेतु विकसित किये गये मथुरा पुलिस पोर्टल को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, आगरा-जोन, आगरा के द्वारा लॉन्च किया गया।

डकैती की घटना का सफल अनावरण

थाना क्षेत्र कोसीकलाँ के नन्दगाँव रोड से हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए, घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर लुटेरों को मय लूटी गयी 01 अदद कार स्विफ्ट, घटना में प्रयुक्त 01 कार स्विफ्ट व 02 अदद लूटे गये मोबाइल फोन के किया गिरफ्तार

थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा

अवगत कराना है कि प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र कोसीकलाँ के में नन्दगाँव रोड से हुई डकैती की घटना का अनावरण करते हुए, घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर लुटेरे को मय लूटी गयी कार स्विफ्ट व घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट व 02 अदद लूटे गये मोबाइल फोन के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।

घटना का विवरणः- दिनांक 10.10.2022 को श्री मयंक पुत्र श्री भारत राम शर्मा निवासी कृष्णधाम कालोनी कोसीकला थाना कोसीकलां जिला मथुरा अपनी कार स्विफ्ट रंग नीला रजि0नं0 HR50J3744 से अपने घर से नन्दगाँव पुल की तरफ आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार सवारों ने मंयक की कार में टक्कर मारकर कार को रूकवाकर तमंचा तानकर मृत्यु का भय दिखाकर मयंक उपरोक्त से उनकी कार स्विफ्ट कीमत लगभग 10 लाख व एक मोबाइल एप्पल आईफोन-12 लूटकर लिया, जिसके सम्बन्ध में मयंक की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342 आईपीसी थाना कोसीकलाँ पर पंजीकृत हुआ ।

कार्यवाही का विवरणः-घटना के तुरन्त बाद थाना कोसीकलाँ पुलिस,एसओजी व सर्विलांस की 05 टीमें घटना के सफल अनावरण के लिए लगातार कार्य कर रही थी, जिन्होने लगातार 05 दिन तक लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों को देखकर लूट के बाद गाडियों के जाने का रूट होडल, पलवल, अलावलपुर, किठवाडी, सदरपुर, जवां ग्राम में कैमरे देखने पर तथा स्थानीय मुखबिरों के माध्यम के यह तय हुआ कि दोनों गाडिया जंगल में ओम भट्टा ग्राम जवा थाना छायसा जिला फरीदाबाद पर रात में खडी रही और अगले दिन वहाँ से निकली, पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद घटना का सफल अनावरण हुआ, गठित पुलिस टीम के द्वारा सर्विलांस टीम की मदद, जमीनी अभिसूचना संकलन व सीसीटीवी फुटेज अवलोकन से मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 10/11.10.2022 को घटना में 06 लोग प्रकाश में आये, जिनकी तलाश में पुलिस टीम मामूर रही, आज दिनांक 16.10.2022 मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 10/11.10.2022 को नन्दगाँव रोड से कार की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण, जो वीडियों फूटेज में डकैती की घटना को अंजाम देकर कार को ले जाते हुए दिख रहे है वह आज होडल की तरफ से होडल टोल से कार को बचाते हुए, घटना में प्रयुक्त कार व घटना में लूटी गयी कार से गढीपट्टी के रास्ते के ग्राम लालपुर की तरफ आ रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम गढीपट्टी लालपुर बार्डर पर छिपकर इन्तजार करने लगी, तभी गढी पट्टी की तरफ से एक कार रंग नीला व उसके कुछ पीछे एक कार रंग सफेद आती हुई दिखाई दी, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा अपने वाहनों द्वारा घेर घोटकर रूकवाया गया, कार रूकते ही कार सवार कुल 06 लोगों ने कार से उतरकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार सवार लोगों में से 05 लोगों को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड लिया गया, परन्तु एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा, पकडे गये व्यक्तियों के कब्जे से दिनांक 10/11.10.2022 को लूटी कार स्विफ्ट रंग नीला व मोबाइल एप्पल IPHONE-12 तथा एक अन्य मोबाइल तथा लूट में प्रयुक्त कार स्विफ्ट रंग सफेद बरामद हुई, पूछताछ पर पकडे गये 05 अभियुक्तगणों ने बताया कि हम सभी लोग दोस्त है और मिलकर वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देते है और इन लूटे वाहनों को बेचकर अपने शौक पूरे करते है तथा लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए हम अक्सर लूटे हुए वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर प्रयोग करते है, हमने दिनांक 29/30.09.2022 की रात्रि को थाना क्षेत्र जैत में अपना ढाबा चौमुहा के पास से दो व्यक्तियों से यह सफेद रंग की स्विफ्ट कार व दो मोबाइल लूटे थे, जिनमें से एक मोबाइल ओपो, जो हमारे पास से बरामद हुआ है वही है तथा दूसरा मोबाइल हमारे उस साथी के पास है, जो मौके से भाग गया तथा उसके बाद हमने स्विफ्ट कार की नम्बर प्लेट बदलकर दिनांक 09/10.10.2022 की रात्रि को थाना कोसीकलाँ क्षेत्र में नन्दगाँव रोड से एक ओर स्विफ्ट कार रंग नीला व एक एप्पल का मोबाइल लूटा था । अभियुक्तगणों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
थाना कोसीकलाँ, मथुरा क्षेत्रान्तर्गत गढीपट्टी-लालपुर बार्डर के पास से दिनांक 16.10.2022 को समय करीब 11.00 बजे ।

बरामदगी का विवरणः-
1. लूटी गयी एक अदद कार स्विफ्ट रंग नीला रजि0नं0 HR50J3744 सम्बन्धित मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412/465 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. लूटी हुई एक अदद कार स्विफ्ट VDI रंग सफेद रजि0नं0 HR27D7028 सम्बन्धित मु0अ0सं0 472/22 धारा 392/411/465 आईपीसी थाना जैत मथुरा ।
3. 02 अदद फर्जी नम्बर प्लेट रजि0नं0 HR26DK9678 ।
4. 02 अदद फर्जी नम्बर प्लेट रजि0नं0 HR51BQ7645 ।
5. 01 अदद मोबाइल एप्पल IPHONE 12, रंग सफेद सम्बन्धित मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412/465 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
6. एक अदद मोबाइल ओपो रंग सफेद मु0अ0सं0 472/22 धारा 392/411/465 आईपीसी थाना जैत मथुरा ।

अपराध करने का तरीकाः-
चोरी/लूट के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम देना ।

गिरफ्तार अभियुक्तः–
1. सचिन कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम कामर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. बादल पुत्र नरेश निवासी दीघौट थाना पलवल सदर जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष
3. सोनू पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम जाव थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
4. सचिन पुत्र हरीराम निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
5. नरेन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-

1. सचिन कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम कामर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
a.मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
b. मु0अ0सं0 907/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा ।

2. बादल पुत्र नरेश निवासी दीघौट थाना पलवल सदर जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष
a. मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
b. मु0अ0सं0 472/22 धारा 392/465/411 आईपीसी थाना जैत मथुरा ।

3. सोनू पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम जाव थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
a.मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
b.मु0अ0सं0 472/22 धारा 392/465/411 आईपीसी थाना जैत मथुरा ।

4. सचिन पुत्र हरीराम निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
a.मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।

5.नरेन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
a.मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।

अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. श्री अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री रोहित कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री मनमोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री अवनीश त्यागी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
5. उ0नि0 श्री निशान्त पायल चौकी प्रभारी जिन्दल चौराहा थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
6. उ0नि0 श्री राकेश कुमार प्रभारी एसओजी जनपद मथुरा ।
7. उ0नि0 श्री सोनू सर्विलांस सैल मथुरा ।
8. उ0नि0 श्री अमित भाटी, प्रभारी स्वाट मय टीम।
9. उ0नि0 श्री रोहन कुचालिया थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
10. उ0नि0 श्री दीपक नागर थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
11. है0का0 389 प्रमोद कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
12. है0का0 1116 अजेंद्र कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
13. है0का0 1234 मनोज कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
14. का0 3024 सुमित थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
15. का0 1764 योगेश कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
16. का0 2538 सौरभ दुबे एसओजी टीम मथुरा ।
17. का0 2402 अभिनय यादव एसओजी टीम मथुरा ।
18. का0 2094 दीपक पचौरी एसओजी टीम मथुरा ।
19. का0 2401 गोपाल सर्विलांस सैल मथुरा ।
20. का0 2928 सुमित सर्विलांस सैल मथुरा ।
21. चालक प्रदीप कुमार एसओजी टीम मथुरा ।

बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना

10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना जैत,जनपद मथुरा

अवगत कराना है कि दिनांक 13.10.2022 को पी0एम0वी पाँलीटेक्निक कालेज के पास जंगल में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म व हत्या कर शव को जंगल में छोडा गया था। बच्ची के शव की शिनाख्त होने पर घटना के सम्बन्ध में उसके पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना जैत मथुरा पर मु0अ0स0 486/2022 धारा 363/376AB/302 IPC व 5(M)/6 Pocso Act बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से प्रकाश में आये अभियुक्त सतीश पुत्र बुद्धाराम को ग्राम धौरेरा जंगल के पास से आज दिनांक 14.10.2022 को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सतीश पुत्र बुद्धाराम निवासी विजनगर कालोनी, कृष्णा नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 486/2022 धारा 363/376AB/302 IPC व 5(M)/6 Pocso Act थाना जैत जनपद मथुरा।

पीस कमेटी मीटिंग

पीस कमेटी मीटिंग

“आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मथुरा पुलिस द्वारा की गयी पीस कमेटी मीटिंग”

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया व अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दे व सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

मा0 न्यायालय परिसर

मा0 न्यायालय परिसर

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार मा0 न्यायालय परिसर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु बी0डी0एस0(बम निरोधक दस्ता) द्वारा चैकिंग की गयी ।