पुलिस कल्याण

पुलिस के लिये उपलब्ध सुविधाएं

  •  चिकित्सा प्रतिपूर्ति सम्बन्धित – पुलिस अधि0/कर्म0गण को चिकिस्ता प्रतिपूर्ति सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट को बार-बार कार्यालयों में लेकर जाना नहीं पडेगा, सभी डाक्यूमेन्ट ऑनलाइन किये जायेगे तथा प्रत्येक स्तर पर आवेदक को अपने फाइल की जानकारी एस0एम0एस0 के माध्यम से उनके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगी।
  • वेतन/जीपीएफ सम्बन्धित – वेतन सम्बन्धित सभी जानकारी वेवसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से पुलिसकर्मी अपनी यूजर आईडी से लोगिन कर अपनी वेतन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है।
  • पेन्शन सम्बन्धित – पेन्शनरों के लिये भी अपनी पेन्शन सम्बन्धित सभी जानकारी वेवसाइट पर उपलब्ध मिलेगी तथा प्रत्येक स्तर पर एस0एम0एस0 के माध्यम से उनके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगी।
  • दण्डात्मक कार्यवाही सम्बन्धित – यह रिकार्ड गोपनीय रहेगा। दण्डित पुलिसकर्मीयों की फाईल का निस्तारण शीघ्रअतिशीघ्र किया जा सके।
  • यात्रा भत्ता सम्बन्धित – वेवसाइट के प्रारम्भ के पश्चात सभी पुलिसकर्मी अपना यात्रा व्यय सम्बन्धित सभी जानकारी ऑनलाइन कराकर प्राप्त कर सकते है तथा स्वयं अपना यात्रा भत्ता वेवसाइट पर अपलोड कर सकते है। प्रत्येक स्तर पर एस0एम0एस0 के माध्यम से उनके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगी।

पुलिसकर्मी हेतु

  1. यदि आपके पास लॉगिन खाता नहीं है तो हमारे साथ पंजीकरण करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  2. जब आप पंजीकरण करेंगे तो आपका खाता व्यवस्थापक द्वारा सत्यापित किया जाएग।
  3. जब आपका खाता सत्यापित हो जाएगा तो आपको अपने मोबाइल पर पुष्टिकरण पाठ संदेश प्राप्त होगा।
  4. सत्यापन के बाद आप अपने खाते में प्रवेश करने में सक्षम होंगे।

पुलिसकर्मी समस्या समाधान हेतु पंजीकृत करें