वृन्दावन की यातायात व्यवस्था

SP-MTA द्वारा वृन्दावन की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधि0/कर्म0गण के साथ वृंदावन में पैदल गस्त कर वृंदावन की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया ।

मथुरा पुलिस पोर्टल

आज दि0 29.10.2022 को मथुरा पुलिस द्वारा नागरिक सुविधाओं एवम पुलिस कर्मियों हेतु विकसित किये गये मथुरा पुलिस पोर्टल को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, आगरा-जोन, आगरा के द्वारा लॉन्च किया गया।

डकैती की घटना का सफल अनावरण

थाना क्षेत्र कोसीकलाँ के नन्दगाँव रोड से हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए, घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर लुटेरों को मय लूटी गयी 01 अदद कार स्विफ्ट, घटना में प्रयुक्त 01 कार स्विफ्ट व 02 अदद लूटे गये मोबाइल फोन के किया गिरफ्तार

थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा

अवगत कराना है कि प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र कोसीकलाँ के में नन्दगाँव रोड से हुई डकैती की घटना का अनावरण करते हुए, घटना को अंजाम देने वाले 05 शातिर लुटेरे को मय लूटी गयी कार स्विफ्ट व घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट व 02 अदद लूटे गये मोबाइल फोन के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।

घटना का विवरणः- दिनांक 10.10.2022 को श्री मयंक पुत्र श्री भारत राम शर्मा निवासी कृष्णधाम कालोनी कोसीकला थाना कोसीकलां जिला मथुरा अपनी कार स्विफ्ट रंग नीला रजि0नं0 HR50J3744 से अपने घर से नन्दगाँव पुल की तरफ आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार सवारों ने मंयक की कार में टक्कर मारकर कार को रूकवाकर तमंचा तानकर मृत्यु का भय दिखाकर मयंक उपरोक्त से उनकी कार स्विफ्ट कीमत लगभग 10 लाख व एक मोबाइल एप्पल आईफोन-12 लूटकर लिया, जिसके सम्बन्ध में मयंक की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342 आईपीसी थाना कोसीकलाँ पर पंजीकृत हुआ ।

कार्यवाही का विवरणः-घटना के तुरन्त बाद थाना कोसीकलाँ पुलिस,एसओजी व सर्विलांस की 05 टीमें घटना के सफल अनावरण के लिए लगातार कार्य कर रही थी, जिन्होने लगातार 05 दिन तक लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों को देखकर लूट के बाद गाडियों के जाने का रूट होडल, पलवल, अलावलपुर, किठवाडी, सदरपुर, जवां ग्राम में कैमरे देखने पर तथा स्थानीय मुखबिरों के माध्यम के यह तय हुआ कि दोनों गाडिया जंगल में ओम भट्टा ग्राम जवा थाना छायसा जिला फरीदाबाद पर रात में खडी रही और अगले दिन वहाँ से निकली, पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद घटना का सफल अनावरण हुआ, गठित पुलिस टीम के द्वारा सर्विलांस टीम की मदद, जमीनी अभिसूचना संकलन व सीसीटीवी फुटेज अवलोकन से मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 10/11.10.2022 को घटना में 06 लोग प्रकाश में आये, जिनकी तलाश में पुलिस टीम मामूर रही, आज दिनांक 16.10.2022 मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 10/11.10.2022 को नन्दगाँव रोड से कार की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण, जो वीडियों फूटेज में डकैती की घटना को अंजाम देकर कार को ले जाते हुए दिख रहे है वह आज होडल की तरफ से होडल टोल से कार को बचाते हुए, घटना में प्रयुक्त कार व घटना में लूटी गयी कार से गढीपट्टी के रास्ते के ग्राम लालपुर की तरफ आ रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम गढीपट्टी लालपुर बार्डर पर छिपकर इन्तजार करने लगी, तभी गढी पट्टी की तरफ से एक कार रंग नीला व उसके कुछ पीछे एक कार रंग सफेद आती हुई दिखाई दी, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा अपने वाहनों द्वारा घेर घोटकर रूकवाया गया, कार रूकते ही कार सवार कुल 06 लोगों ने कार से उतरकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार सवार लोगों में से 05 लोगों को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड लिया गया, परन्तु एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा, पकडे गये व्यक्तियों के कब्जे से दिनांक 10/11.10.2022 को लूटी कार स्विफ्ट रंग नीला व मोबाइल एप्पल IPHONE-12 तथा एक अन्य मोबाइल तथा लूट में प्रयुक्त कार स्विफ्ट रंग सफेद बरामद हुई, पूछताछ पर पकडे गये 05 अभियुक्तगणों ने बताया कि हम सभी लोग दोस्त है और मिलकर वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देते है और इन लूटे वाहनों को बेचकर अपने शौक पूरे करते है तथा लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए हम अक्सर लूटे हुए वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर प्रयोग करते है, हमने दिनांक 29/30.09.2022 की रात्रि को थाना क्षेत्र जैत में अपना ढाबा चौमुहा के पास से दो व्यक्तियों से यह सफेद रंग की स्विफ्ट कार व दो मोबाइल लूटे थे, जिनमें से एक मोबाइल ओपो, जो हमारे पास से बरामद हुआ है वही है तथा दूसरा मोबाइल हमारे उस साथी के पास है, जो मौके से भाग गया तथा उसके बाद हमने स्विफ्ट कार की नम्बर प्लेट बदलकर दिनांक 09/10.10.2022 की रात्रि को थाना कोसीकलाँ क्षेत्र में नन्दगाँव रोड से एक ओर स्विफ्ट कार रंग नीला व एक एप्पल का मोबाइल लूटा था । अभियुक्तगणों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
थाना कोसीकलाँ, मथुरा क्षेत्रान्तर्गत गढीपट्टी-लालपुर बार्डर के पास से दिनांक 16.10.2022 को समय करीब 11.00 बजे ।

बरामदगी का विवरणः-
1. लूटी गयी एक अदद कार स्विफ्ट रंग नीला रजि0नं0 HR50J3744 सम्बन्धित मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412/465 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. लूटी हुई एक अदद कार स्विफ्ट VDI रंग सफेद रजि0नं0 HR27D7028 सम्बन्धित मु0अ0सं0 472/22 धारा 392/411/465 आईपीसी थाना जैत मथुरा ।
3. 02 अदद फर्जी नम्बर प्लेट रजि0नं0 HR26DK9678 ।
4. 02 अदद फर्जी नम्बर प्लेट रजि0नं0 HR51BQ7645 ।
5. 01 अदद मोबाइल एप्पल IPHONE 12, रंग सफेद सम्बन्धित मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412/465 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
6. एक अदद मोबाइल ओपो रंग सफेद मु0अ0सं0 472/22 धारा 392/411/465 आईपीसी थाना जैत मथुरा ।

अपराध करने का तरीकाः-
चोरी/लूट के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम देना ।

गिरफ्तार अभियुक्तः–
1. सचिन कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम कामर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. बादल पुत्र नरेश निवासी दीघौट थाना पलवल सदर जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष
3. सोनू पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम जाव थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
4. सचिन पुत्र हरीराम निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
5. नरेन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-

1. सचिन कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम कामर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
a.मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
b. मु0अ0सं0 907/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा ।

2. बादल पुत्र नरेश निवासी दीघौट थाना पलवल सदर जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 20 वर्ष
a. मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
b. मु0अ0सं0 472/22 धारा 392/465/411 आईपीसी थाना जैत मथुरा ।

3. सोनू पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम जाव थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
a.मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
b.मु0अ0सं0 472/22 धारा 392/465/411 आईपीसी थाना जैत मथुरा ।

4. सचिन पुत्र हरीराम निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
a.मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।

5.नरेन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम सुरवारी थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।
a.मु0अ0सं0 901/22 धारा 395/342/412 आईपीसी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।

अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. श्री अनुज कुमार थाना प्रभारी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री रोहित कुमार चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री मनमोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री अवनीश त्यागी थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
5. उ0नि0 श्री निशान्त पायल चौकी प्रभारी जिन्दल चौराहा थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
6. उ0नि0 श्री राकेश कुमार प्रभारी एसओजी जनपद मथुरा ।
7. उ0नि0 श्री सोनू सर्विलांस सैल मथुरा ।
8. उ0नि0 श्री अमित भाटी, प्रभारी स्वाट मय टीम।
9. उ0नि0 श्री रोहन कुचालिया थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
10. उ0नि0 श्री दीपक नागर थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
11. है0का0 389 प्रमोद कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
12. है0का0 1116 अजेंद्र कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
13. है0का0 1234 मनोज कुमार एसओजी टीम मथुरा ।
14. का0 3024 सुमित थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
15. का0 1764 योगेश कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा ।
16. का0 2538 सौरभ दुबे एसओजी टीम मथुरा ।
17. का0 2402 अभिनय यादव एसओजी टीम मथुरा ।
18. का0 2094 दीपक पचौरी एसओजी टीम मथुरा ।
19. का0 2401 गोपाल सर्विलांस सैल मथुरा ।
20. का0 2928 सुमित सर्विलांस सैल मथुरा ।
21. चालक प्रदीप कुमार एसओजी टीम मथुरा ।

बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना

10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना जैत,जनपद मथुरा

अवगत कराना है कि दिनांक 13.10.2022 को पी0एम0वी पाँलीटेक्निक कालेज के पास जंगल में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म व हत्या कर शव को जंगल में छोडा गया था। बच्ची के शव की शिनाख्त होने पर घटना के सम्बन्ध में उसके पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना जैत मथुरा पर मु0अ0स0 486/2022 धारा 363/376AB/302 IPC व 5(M)/6 Pocso Act बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से प्रकाश में आये अभियुक्त सतीश पुत्र बुद्धाराम को ग्राम धौरेरा जंगल के पास से आज दिनांक 14.10.2022 को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सतीश पुत्र बुद्धाराम निवासी विजनगर कालोनी, कृष्णा नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 486/2022 धारा 363/376AB/302 IPC व 5(M)/6 Pocso Act थाना जैत जनपद मथुरा।

एटीएम कार्ड बदलकर ऑन लाइन फ्रॉड व साबइर अपराध

एटीएम कार्ड बदलकर ऑन लाइन फ्रॉड व साबइर अपराधों को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार

थाना बलदेव जनपद मथुरा

अवगत कराना है कि थाना बल्देव पुलिस व साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एटीएम कार्ड बदलकर ऑन लाइन फ्रॉड व साबइर अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को विभिन्न साइबर डाटा के विश्लेषण से प्रकाश में अभियुक्तगण 1. विक्रम शर्मा पुत्र नीरज शर्मा 2. आशीष कुमार पुत्र कनिक मण्डल 3. मौ0 सलमान पुत्र मौ0 रज्जाक 4. अतुल कुमार महतो पुत्र अर्जुन महतो को बडी संख्या में फर्जी ATM कार्डों/आधार कार्डों व साइबर फ्रॉड करने के उपकरण लैपटॉप, माइक्रों ATM कार्ड मशीनें, कार्ड स्वाइप मशीनें, POS मशीन व अवैध शस्त्र/कारतूस आदि सहित अवैरनी चौराहे से दिनांक 12.10.2022 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण :-दिनांक 03.04.2022 को अभियुक्तगणों ने अपने साथियो के साथ मिलकर कस्बा बलदेव के कैनरा बैंक के एटीएम से एक महिला श्रीमती मोनिका पत्नी राजकुमार निवासी झरौठा थाना बल्देव जिला मथुरा का एटीएम बदलकर 01 लाख 30 हजार रुपये तथा दिनांक 02.10.2022 को इसी कैनरा बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति अजीत पुत्र शंभू सिंह निवासी ग्राम अरतौनी का एटीएम कार्ड बदलकर 01 लाख 69 हजार रुपये तथा दिनांक 24.07.2022 को HDFC बैंक के एटीएम में महोली से कार्ड बदलकर 03 लाख रुपये स्वाइप/ट्रान्जैक्शन/ऑनलाइन शॉपिंग कर निकाले । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 433/2022 धारा 420/467/468/471/379 भादवि बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 437/2022 धारा 420/467/468/471/379 भादवि व 66/66डी आई.टी. एक्ट बनाम अज्ञात व थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 783/2022 धारा 379/420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगणों ने दिनांक 28.08.2022 को लक्ष्मीनगर में ICICI बैंक के एटीएम से कार्ड बदलकर 01 लाख 39 हजार रुपये निकालने की घटना को स्वीकार किया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना जमुनापार पर अभियोग पंजीकृत है ।

अपराध करने का तरीका :-गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जो अपने अन्य साथियों के साथ चिन्हित एटीएम मशीन के आस- पास खडे रहते है जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम मशीर पर रुपये निकालने आता है तथा यह लोग यह अनुमान लगाकर कि इसे आसानी से शिकार बनाया जा सकता है, जैसे ही टार्गेटिड व्यक्ति एटीएम मशीन के अन्दर प्रवेश करता है ठीक उसके पीछे इनका एक साथी प्रवेश कर जाता है तथा रुपये निकालने वाला व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड मशीन में स्वैप करता है तो पीछे खडा व्यक्ति उसके पिन कोड को छिपकर पढ लेता है । इसी दौरान दूसरा साथी भी एटीएम मशीन में प्रवेश कर जाता है दूसरा साथी उसे झांसा देकर बातों में लगाने का प्रयास करता है । इतने में ही वह पहला साथी एटीएम मशीन के की-पैड पर कैन्सिल अथवा बैक बटन दबा देता है जिससे उसका ट्रान्जेक्शन कैंसिल हो जाता है और दोनों साथी इस तरह उसको प्रभाव में ले लेते है और कहते है कि यह कार्ड अथवा मशीन खराब है और उसका कार्ड लेकर स्वयं शर्ट से रगडकर साफ करने लगते है इतने में दूसरा साथी उसको अपनी तरफ आकर्षित कर बात करने लगता है और बडी सफाई से एटीएम कार्ड बदल देता है । यह पूरी कार्यवाही मात्र कुछ सैकण्डों की होती है । जिस बैंक का उसका कार्ड होता है उसी बैंक के कार्ड से बदल देता है तथा बदले हुए कार्ड को मशीन में डालकर उस व्यक्ति से कोड डालने की बोलकर दोनों वापस आ जाते है तथा पलक झपकते ही अपने अन्य साथियों के साथ चार पहिया अथवा मोटर साइकिल से भाग जाते है तथा साथ में लिए POS मशीन में कार्ड स्वैप कर ट्रान्जेक्शन कर लेते है तथा ट्रान्जेक्शन किया हुआ रुपया स्वैप मशीन से लिंक एकाउण्ट में जाता है। उस लिंक एकाउण्ट से अपने साथियों के खातों मे पैसा ट्रान्सफर कर एटीएम मशीनों पर जाकर कैश निकाल लेते है । यह प्रकिया कुछ ही मिनटों में पूरी कर ली जाती है क्योंकि POS मशीन इन लोगों के पास होती है । कुछ पैसे भ्रमित करने के लिए एटीएम मशीन से भी कार्ड से निकालते है । कभी-कभी शॉपिंग भी कर लेते है। उपरोक्त पैसे एटीएम कार्ड एवं POS मशीन की ट्रान्जेक्सन लिमिट के अनुरुप निकालते है अभियुक्त आशीष फरीदाबाद में जनसेवा केन्द्र भी चलाता है। वहां लोगों के आधार कार्ड एकत्रित कर उन आधार कार्डों का प्रयोग फर्जी सिम लेने फर्जी एकाउण्ट खाता खोलने तथा फर्जी आधार कार्डों से स्वैप मशीन एलॉट कराकर उक्त धोखाधडी का कार्य करते है तथा पैसों तुरंत निकाल लेते है । अभियुक्त विक्रम फर्जी आधार कार्ड, पैनकार्ड, श्रम कार्ड के माध्यम से पेटीएम व भारतपे मर्चेन्ट के फर्जी POS मशीन आंवटित करता था। अभि0 विक्रम पूर्व में पेटीएम बैंक में POS लगाने की जॉब करता था जिससे उसे फर्जी मर्चेन्ट बनाने के तरीके मालूम थे। दोनों अभि0 मिलकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर किसी भी दुकान/मकान पर किसी फर्म का साइनबोर्ड लगाकर पेटीएम व भारतपे पर फर्जी POS मर्चेन्ट बना लेते थे।

फ्रॉड से प्राप्त किये गये पैसों का बंटबारा एवं निवेश :- अभियुक्त आशीष ने पूछताछ पर बताया कि उसके सात बैंक एकाउण्ट है ।धोखाधडी से प्राप्त पैसों को उन खातों में ट्रान्सफर करता था तथा उसके बाद कैश निकालकर अपने गैंग के सदस्यों को उनकी योग्यता एवं कार्य के अनुसार पैसों पर्सेन्टेज देता था। जिसमें किसी सदस्य को 20 प्रतिशत किसी को 15 प्रतिशत तो किसी को 10 प्रतिशत दिया जाता था । आशीष ने यह भी बताया कि उसने धोखाधडी से प्राप्त धन से अपना सात – आठ लाख रुपये का ऋण चुकता किया है तथा 70 ग्राम सोना खरीदा है। कुछ पैसा अपने ऐशो आराम पर खर्च किया है । इसी प्रकार विक्की उर्फ विक्रम शर्मा ने बताया कि वह पेटीएम में जॉब भी करता है वहाँ से उपरोक्त धोखाधडी के लिए अपने मामा , मित्र तथा आशीष के मित्रों के नाम भारत पे व पेटीएम मशीनें एलाट कराई थी क्योकि एक आई.डी से एक कम्पनी एक ही POS मशीन जारी हो सकती है । जिन लोगों के नाम से POS मशीनों जारी करायी जाती थी उन्हें भी कुछ प्रतिशत धन दिया जाता है तथा यह भी बताया कि जो पैसा हमने अब तक कमाया वो ऐशो आराम तथा कोरोना काल में लिए गये कर्ज को चुकता करने में किया है। सलमान उपरोक्त में अब तक कमाये धन को अपने कपडे की शॉप के व्यापार को बढाने के लिए लगाया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. विक्रम शर्मा पुत्र नीरज शर्मा निवासी सेक्टर 22 थाना मुजेसर जिला फरीदाबाद मूल पता मौहल्ला
घण्टाघर निकट भैरव वाली देवी हाथरस ।
2. आशीष कुमार पुत्र कनिक मण्डल निवासी MCF 217 संजय कालोनी बल्लभगढ थाना सेक्टर 55
जिला फरीदाबाद, हरियाणा मूल पता गोविन्दपुर थाना महेशपुर जिला खगरिया बिहार।
3. मौ0 सलमान पुत्र मौ0 रज्जाक निवासी नया मील मुरसान गेट हाथरस थाना कोतवाली हाथरस जिला
हाथरस।
4. अतुल कुमार महतो पुत्र अर्जुन महतो निवासी MCF 170 संजय कालोनी बल्लभगढ थाना सेक्टर 22
जिला फरीदाबाद हरियाणा मूल पता बहेडा थाना बहेडा जिला दरभंगा आशापुर बिहार।

बरामदगी –
• एक लैपटॉप
• 9 माइक्रो ATM कार्ड मशीनें
• 4 स्वाइप मशीनें
• 3 POS मशीने
• 4 मोबाइल फोन
• 01 तमन्चा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
• 1 पैन कार्ड
• काफी संख्या में फर्जी एटीएम कार्ड व आधार कार्ड
• एक मोटर साइकिल अपाचे
• 31 हजार रुपये नगद

आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 437/2022 धारा 420/467/468/471/379 भादवि व 66/66डी आईटी एक्ट थाना बलदेव मथुरा
2. मु0अ0सं0 433/2022 धारा 420/467/468/471/379 भादवि 66/66डी आईटी एक्ट थाना राया मथुरा
3. मु0अ0सं0 783/2022 धारा 379/420 भादवि बनाम अज्ञात थाना हाइवे जनपद मथुरा ।
4. मु0अ0सं0 440/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बल्देव मथुरा ।

अवैध शस्त्रों की बरामदगी-मथुरा पुलिस

अवैध शस्त्रों की बरामदगी-मथुरा पुलिस

पुलिस द्वारा 01 रायफल, 01 बन्दूक व 04 जिन्दा कारतूस तथा 01 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार –

थाना छाता जनपद मथुरा

अवगत कराना है कि अवैध शस्त्रों की बरामदगी के अभियान के क्रम में थाना छाता पुलिस द्वारा दिनांक 12.10.2022 को दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन-व्यक्ति के कस्बा छाता से दौताना रोड़ एनएच-19 से 02 नफर अभियुक्तगण 1.राजुल शर्मा पुत्र दुर्गा सेवक शर्मा 2.जयपाल सिंह पुत्र रोहन सिंह को एक मोटर साइकिल व अभियुक्त राजुल शर्मा के कब्जे से एक अदद् अवैध रायफल .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा अभियुक्त जयपाल के कब्जे से एक अदद् अवैध बन्दुक .12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजुल शर्मा व जयपाल से अवैध शस्त्रों की बरामदगी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधि अपेक्षित कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.राजुल शर्मा पुत्र दुर्गा सेवक शर्मा नि0 म0नं0-39 , सन्तर रोड, इमली वाली गली, थाना निहालगंज
जिला धौलपुर राज्य राजस्थान।
2.जयपाल सिंह पुत्र रोहन सिंह नि0 नंगला बहरावली कास तहसील करावली थाना अछनैरा जनपद
आगरा।

बरामदगी-
1.एक मो0सा0 नं0 RJ 14 ZB 9120 (207 एमवी एक्ट में सीज)।
2.अभियुक्त राजुल शर्मा के कब्जे से एक अदद् अवैध रायफल .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
3.अभियुक्त जयपाल के कब्जे से एक अदद् अवैध बन्दुक .12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 474/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजुल शर्मा।
2.मु0अ0सं0 475/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जयपाल सिंह।

साइबर जागरुकता अभियान

साइबर जागरुकता अभियान

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय श्री अभिषेक यादव के निर्देशन मे चलाये गये साइबर जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आमजनमानस को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों/महत्वपूर्ण स्थानों व गाँवों मे सप्ताह के बुधवार को साइबर जागरुकता अभियान का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को साइबर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देकर जागरुक किया गया। आज के आयोजन मे आज-कल सोशल मीडिय़ा/वित्तीय अपराध जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, एटीएम फ्रॉड, टॉवर फ्रॉड जैसे कई तरह के फ्रॉड से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
पीस कमेटी मीटिंग

पीस कमेटी मीटिंग

“आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मथुरा पुलिस द्वारा की गयी पीस कमेटी मीटिंग”

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया व अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दे व सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

मा0 न्यायालय परिसर

मा0 न्यायालय परिसर

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार मा0 न्यायालय परिसर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु बी0डी0एस0(बम निरोधक दस्ता) द्वारा चैकिंग की गयी ।

व्यापारी सुरक्षा अभियान

व्यापारी सुरक्षा अभियान

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद में व्यापारियों की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया गया है, इस क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारियो सें उनके प्रतिष्ठानो पर जाकर वार्ता कर उनकी सुरक्षा से सम्बन्धित समस्या की जानकारी कर निवारण किया जा रहा है।