मथुरा पुलिस पोर्टल

आज दि0 29.10.2022 को मथुरा पुलिस द्वारा नागरिक सुविधाओं एवम पुलिस कर्मियों हेतु विकसित किये गये मथुरा पुलिस पोर्टल को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, आगरा-जोन, आगरा के द्वारा लॉन्च किया गया।

बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना

10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना जैत,जनपद मथुरा

अवगत कराना है कि दिनांक 13.10.2022 को पी0एम0वी पाँलीटेक्निक कालेज के पास जंगल में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म व हत्या कर शव को जंगल में छोडा गया था। बच्ची के शव की शिनाख्त होने पर घटना के सम्बन्ध में उसके पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना जैत मथुरा पर मु0अ0स0 486/2022 धारा 363/376AB/302 IPC व 5(M)/6 Pocso Act बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से प्रकाश में आये अभियुक्त सतीश पुत्र बुद्धाराम को ग्राम धौरेरा जंगल के पास से आज दिनांक 14.10.2022 को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सतीश पुत्र बुद्धाराम निवासी विजनगर कालोनी, कृष्णा नगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 40 वर्ष

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 486/2022 धारा 363/376AB/302 IPC व 5(M)/6 Pocso Act थाना जैत जनपद मथुरा।

पीस कमेटी मीटिंग

पीस कमेटी मीटिंग

“आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मथुरा पुलिस द्वारा की गयी पीस कमेटी मीटिंग”

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया व अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दे व सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

मा0 न्यायालय परिसर

मा0 न्यायालय परिसर

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार मा0 न्यायालय परिसर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु बी0डी0एस0(बम निरोधक दस्ता) द्वारा चैकिंग की गयी ।

व्यापारी सुरक्षा अभियान

व्यापारी सुरक्षा अभियान

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद में व्यापारियों की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया गया है, इस क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारियो सें उनके प्रतिष्ठानो पर जाकर वार्ता कर उनकी सुरक्षा से सम्बन्धित समस्या की जानकारी कर निवारण किया जा रहा है।