
प्रशिक्षण- बेसिक लाईफ सपोर्ट
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में आर्थोपेडिक एसोसिएशन के चिकित्सकों के सहयोग से #EachOneSaveOne थीम पर सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान तत्काल प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने हेतु पुलिस कार्मिकों को बेसिक लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण दिया गया।
Recent Comments