साइबर जागरुकता अभियान

साइबर जागरुकता अभियान

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय श्री अभिषेक यादव के निर्देशन मे चलाये गये साइबर जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आमजनमानस को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों/महत्वपूर्ण स्थानों व गाँवों मे सप्ताह के बुधवार को साइबर जागरुकता अभियान का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में मथुरा पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को साइबर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देकर जागरुक किया गया। आज के आयोजन मे आज-कल सोशल मीडिय़ा/वित्तीय अपराध जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, एटीएम फ्रॉड, टॉवर फ्रॉड जैसे कई तरह के फ्रॉड से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
पीस कमेटी मीटिंग

पीस कमेटी मीटिंग

“आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मथुरा पुलिस द्वारा की गयी पीस कमेटी मीटिंग”

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया व अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, शांति व्यवस्था बनाये रखें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दे व सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

मा0 न्यायालय परिसर

मा0 न्यायालय परिसर

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशानुसार मा0 न्यायालय परिसर की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु बी0डी0एस0(बम निरोधक दस्ता) द्वारा चैकिंग की गयी ।

व्यापारी सुरक्षा अभियान

व्यापारी सुरक्षा अभियान

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद में व्यापारियों की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया गया है, इस क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारियो सें उनके प्रतिष्ठानो पर जाकर वार्ता कर उनकी सुरक्षा से सम्बन्धित समस्या की जानकारी कर निवारण किया जा रहा है।

प्रशिक्षण- बेसिक लाईफ सपोर्ट

प्रशिक्षण- बेसिक लाईफ सपोर्ट

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा श्री अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में आर्थोपेडिक एसोसिएशन के चिकित्सकों के सहयोग से #EachOneSaveOne थीम पर सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबन्धन, हृदयघात एवं अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान तत्काल प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने हेतु पुलिस कार्मिकों को बेसिक लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण दिया गया।